शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 266 अंक ऊपर

सेंसेक्स 266.41 अंकों की तेजी के साथ 18,886.13 पर तथा निफ्टी 78.95 अंकों की तेजी के साथ 5,550.75 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 266.41 अंकों की तेजी के साथ 18,886.13 पर तथा निफ्टी 78.95 अंकों की तेजी के साथ 5,550.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.11 अंकों की तेजी के साथ 18,691.83 पर खुला और 266.41 अंकों या 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 18,886.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,942.06 के ऊपरी और 18,678.93 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा स्टील (5.54 फीसदी), मारुति सुजुकी (4.45 फीसदी), आरआईएल (3.78 फीसदी), हिडाल्को इंडस्ट्रीज (3.77 फीसदी) और आईटीसी (3.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.86 फीसदी), टाटा पावर (1.78 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.78 फीसदी), इंफोसिस (0.74 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (0.67 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.45 अंकों की तेजी के साथ 5,480.25 पर खुला और 78.95 अंकों या 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 5,550.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,564.90 के ऊपरी और 5,478.85 के निचले स्तर को छुआ।
   
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 75.32 अंकों की तेजी के साथ 5,375.72 पर और स्मॉलकैप 52.54 अंकों की तेजी के साथ 5,243.79 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 में सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.16 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (3.10 फीसदी), रियल्टी (3.00 फीसदी), तेल एवं गैस (2.55 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1388 शेयरों में तेजी और 872 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश