शेयर बाजार : सेंसेक्स 57.94 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 24.95 अंकों की गिरावट के साथ खुले

देश के शेयर बाजारों मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.14 बजे 24.29 अंकों की मजबूती के साथ 33,279.65 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,220.35 पर कारोबार करते देखे गए.

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.14 बजे 24.29 अंकों की मजबूती के साथ 33,279.65 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,220.35 पर कारोबार करते देखे गए.  बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 57.94 अंकों की कमजोरी के साथ 33197.42 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,186.85 पर खुला.

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में 5.3 प्रतिशत, सीमेंट, रिफाइनरी उत्पादन में तेजी

गौरतलब है कि देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंकों की तेजी के साथ 33,255.36 पर और निफ्टी 98.10 अंकों की तेजी के साथ 10,211.80 पर सपाट बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.19 अंकों की तेजी के साथ 33,030.87 पर खुला और 286.68 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 33,255.36 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,289.34 के ऊपरी और 32,997.88 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही.

वीडियो : पेट्रोल-़डीजल हुआ महंगा

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश