दो दिन की तेजी के बाद आज लाल निशान में कारोबार की शुरुआत, दोनों सूचकांक नीचे

देश के शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी के बाद आज सुबह के कारोबार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. दोनों ही संवेदी सूचकांकों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 65 अंक की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 60,828 और निफ्टी 18,100 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में मद्धम शुरुआत

देश के शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी के बाद आज सुबह के कारोबार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. दोनों ही संवेदी सूचकांकों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 65 अंक की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 60,828 और निफ्टी 18,100 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही करीब 0.36 प्रतिशत की गिरावट है.

बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 390 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. मुख्य रूप से सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. के शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी रही थी.

कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर सकारात्मक रुख से बाजार लाभ में रहा था. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 390.02 अंक यानी 0.64 प्रतिशत चढ़कर 61,045.74 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में जो लाभ हुआ, उसमें करीब आधा योगदान एचडएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. का रहा था.

वहीं दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.65 प्रतिशत तक नुकसान में रहे थे. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग