शेयर बाजार में फिर छाई रौनक, सेंसेक्स फिर हुआ 35000 के पार

देश के शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में खासी तेजी देखने को मिली. सुबह करीब 9.20 पर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की तेजी के साथ 34888 पर कारोबार कर रहा था जबकि 50  शेयरों वाला निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10 673 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में खासी तेजी देखने को मिली. सुबह करीब 9.20 पर 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की तेजी के साथ 34888 पर कारोबार कर रहा था जबकि 50  शेयरों वाला निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10 673 पर कारोबार कर रहा था. आज शेयर बाजार में एक्सिस बैंक के शेयरों में खासा उछाल देखने को मिला. करीब तीन फीसदी नीचे खुलने के बाद बैंक के शेयर करीब 4 फीसदी ऊपर पहुंच गए. शेयर बाजार आज मात्र आईटी सेक्टर को छोड़ कर बाकी सब शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सुबह 9.30 बजे सेंकेक्स में 230 अंकों का उछाल था और यह 34943 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में 73 अंकों की तेजी देखी जा रही है जो 10690 पर कारोबार कर रहा है. करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 35000 के पार हो गया था और कुछ देर बाद फिर नीचे आ गया.

वहीं सुबह करीब 9.50 पर सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजीर देखी गई और निफ्टी करीब 70 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. 

बता दें कि गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 212 अंक से अधिक की तेजी के साथ करीब तीन महीने के उच्च स्तर 34,713.60 अंक पर बंद हुआ था. रुपये में मजबूती के बीच घरेलू निवेशकों ने रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी, बैंकिंग तथा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बनाने वाली कंपनियों में लिवाली की जिससे बाजार में तेजी आयी थी. 

अप्रैल माह के लिये वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के समापन पर सटोरियों को लंबित सौदों को पूरा करने के लिये लिवाली का जोर रहा. इसके साथ ही यस बैंक के उत्साहजनक परिणाम से तेजी को गति मिली. 

सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. बैंक का शेयर 8.26 प्रतिशत मजबूत हुआ. निजी बैंक का मार्च तिमाही में लाभ एकल आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 1,179.40 करोड़ रुपये होने की खबर से शेयर में तेजी आयी थी. 

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,532.95 अंक पर खुला और एक समय 34,747.97 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंत में यह 212.33 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,713.60 अंक पर बंद हुआ था. 

पांच फरवरी के बाद सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर था. उस समय यह 34,757.16 अंक पर बंद हुआ. पचास शेयरों वाले एनएसई निफ्टी भी 47.25 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,617.80 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 10,628.40 से 10,559.65 अंक के दायरे में रहा. 

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला - जुला रुख रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली थी.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
2 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
3 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
4 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर