आईटी शेयरों और अडाणी के शेयरों में मजबूती से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े

एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और आईटी शेयरों में ताजा लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 278.77 अंक बढ़कर 59,240.89 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 83.4 अंक चढ़कर 17,387.35 पर था.

शेयर बाजार में मामूली तेजी

एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और आईटी शेयरों में ताजा लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 278.77 अंक बढ़कर 59,240.89 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 83.4 अंक चढ़कर 17,387.35 पर था. बाजार में आज के कारोबार में अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की भारी मांग के चलते इस ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट भी लग गया. इनमें AWL 379.70 पर, Adanitrans 675, Adani Power 153.60 पर , Adani Green 509.55 पर अपर सर्किट के चलते कारोबार पर रोक लग गई. वहीं अडाणी एंटरप्राइजेस, अंबुजा सीमेंट और अडाणी पोर्ट्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयर आज 14 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं. 

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,559.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.75 प्रतिशत चढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह