शेयर बाजार में अमेरिकी असर, दोनों ही सूचकांक गिरकर कर रहे कारोबार

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले और बुधवार के स्तर से गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 281 अंक गिरकर 57274 पर और निफ्टी 85 अंक गिरकर 16886 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में आज वैश्विक बाजारों का असर देखने को मिल रहा है. अमेरिका में बैंकों की खराब होती स्थिति का असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल  निशान में खुले और बुधवार के स्तर से गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 281 अंक गिरकर 57274 पर और निफ्टी 85 अंक गिरकर 16886 पर कारोबार कर रहा है. 

बैंक, वित्तीय और दूरसंचार शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 344 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि इस दौरान बैंकों की सेहत और उच्च मुद्रास्फीति की चिंताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया था. इसके अलावा घरेलू बाजार से लगातार विदेशी पूंजी की निकासी और रुपये में गिरावट से शेयर बाजारों पर दबाव बना रहा था.

लगातार पांचवें सत्र में गिरावट के साथ तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सूचकांक 570 अंक से अधिक चढ़कर 58,473.63 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
3 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच