शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों का उछाल

शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शानदार तेजी देखी जा रही है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में 661 अंक की तेजी है और यह 58622 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 180 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 17261 पर कारोबार कर रहा है. दोनों ही सूचकांक में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी चल रही है.

शेयर बाजारों में तेजी.

शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शानदार तेजी देखी जा रही है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में 661 अंक की तेजी है और यह 58622 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 180 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 17261 पर कारोबार कर रहा है. दोनों ही सूचकांक में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी चल रही है. एनएसई में 50 शेयरों में 41 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि बीएसई में 2512 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें 1943 शेयरों में तेजी है जबकि 455 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. साथ ही सेंसेक्स में 128 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है और 77 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. सुबह 9.45 मिनट पर सेंसेक्स में 714  अंक की तेजी दिख रही है जबकि निफ्टी में 200 अंक का उछाल है. 

जानकारी दे दें कि गुरुवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में बाजार बंद थे. इससे पहले कारोबारी दिवस में वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहने के बीच सेंसेक्स 346 अंक एवं निफ्टी 129 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबारियों के मुताबिक, मासिक वायदा अनुबंधों के निपटान के अंतिम दिन सेवा, रियल्टी, जिंस एवं वाहन शेयरों में लिवाली का जोर रहने से बाजार में सकारात्मक धारणा को बल मिला था. 

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,960.09 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 510.48 अंक उछलकर 58,124.20 अंक तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 17,080.70 अंक पर बंद हुआ था. 
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM