शेयर बाजारों में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ कर रहे कारोबार

मंगलवार को शेयर बाजार में सोमवार की तेजी बरकरार दिखाई दे रही है. सुबह के कारोबार में दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ कारोबार कर  रहे हैं. सेंसेक्स मनें 161 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 57815 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 44 अंक ऊपर 17030 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार तेजी के साथ कर रहे कारोबार

मंगलवार को शेयर बाजार में सोमवार की तेजी बरकरार दिखाई दे रही है. सुबह के कारोबार में दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ कारोबार कर  रहे हैं. सेंसेक्स मनें 161 अंक की तेजी देखी जा रही है और यह 57815 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 44 अंक ऊपर 17030 पर कारोबार कर रहा है. 
बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स 126 अंक से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ था. यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई थी.कारोबारियों के अनुसार, हालांकि अमेरिका तथा यूरोपीय वित्तीय प्रणालियों में दबाव के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया था.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,109.55 अंक तक गया और नीचे में 57,415.02 अंक तक आया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 16,985.70 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 लाभ में रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 1.54 प्रतिशत मजबूत हुआ था. इसके अलावा मारुति सुजुकी, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही थी.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स शामिल रहे थे.

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला. हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से तेजी पर अंकुश लगा था.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति