शेयर बाजार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में

शुक्रवार को शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी बरकरार नहीं सकी और दोनों ही सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले. सुबह सेंसेक्स 387 अंक नीचे 61362 और निफ्टी 97 अंक नीचे 18158 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में गिरावट.

शुक्रवार को शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी बरकरार नहीं सकी और दोनों ही सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले. सुबह सेंसेक्स 387 अंक नीचे 61362 और निफ्टी 97 अंक नीचे 18158 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 20 शेयरों में एडवांसेस है और 30 में डिक्लाइन चल रहा है. निफ्टी में जिन पांच शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें ICICIBANK, LT, ULTRACEMCO, AXISBANK, NESTLEIND के शेयर शामिल हैं.  वहीं, HDFCBANK, HDFC, TATASTEEL, HINDALCO, INDUSINDBK के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. 

बीएसई  में 2506 शेयरों में आज कारोबार हो रहा है. 1522 शेयरों में इस समय तेजी देखी जा रही है. 885 शेयरों में डिक्लाइन है और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 65 स्टॉक्स ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की ऊंचाई पर हैं और 6 स्टॉक्स ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के निचले स्तर पर हैं. 77 स्टॉक्स में अपर सर्किट लग चुका है और 39 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. 

बता दें कि विदेशी कोषों के प्रवाह और एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कुछ बड़ी कंपनियों में लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौटी और दोनों प्रमुख सूचकांक करीब एक प्रतिशत तक चढ़ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत चढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 604.61 अंक तक उछल गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.92 प्रतिशत तेजी के साथ 18,255.80 अंक पर पहुंच गया था. इसके पहले आठ दिन की तेजी के बाद ये दोनों सूचकांक बुधवार को गिर गए थे.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील में बढ़त दर्ज की गई थी.

मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत शुद्ध लाभ कमाने वाली आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का शेयर 2.59 प्रतिशत चढ़ गया था.

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, नेस्ले, पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही थी.

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मिडकैप में 0.82 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद