शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी सपाट खुले

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 34,423 पर और निफ्टी 9 अंकों की गिरावट के साथ 10,555 पर खुला.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कुछ सपाट खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 34,423 पर और निफ्टी 9 अंकों की गिरावट के साथ 10,555 पर खुला. बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95.61 अंकों की तेजी के साथ 34,427.29 पर और निफ्टी 39.10 अंकों की तेजी के साथ 10,565.30 पर बंद हुआ था. 

गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.99 अंकों की तेजी के साथ 34,403.67 पर खुला था और 95.61 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,427.29 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,478.82 के ऊपरी और 34,358.91 के निचले स्तर को छुआ था. 

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही थी. टाटा स्टील (3.17 फीसदी), यस बैंक (2.83 फीसदी), भारती एयरटेल (2.64 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.74 फीसदी) और पॉवरग्रिड (1.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे थे - एक्सिस बैंक (0.91 फीसदी), कोल इंडिया (0.77 फीसदी), कोटक बैंक (0.69 फीसदी), सन फार्मा (0.61 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.58 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 105.50 अंकों की तेजी के साथ 16,873.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.69 अंकों की तेजी के साथ 18,174.44 पर बंद हुए थे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.45 अंकों की तेजी के साथ 10,563.65 पर खुला और 39.10 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,565.30 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,572.20 के ऊपरी और 10,546.20 के निचले स्तर को छुआ था. 

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (4.46 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.06 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी. 

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में - तेल और गैस (1.31 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.86 फीसदी), ऊर्जा (0.59 फीसदी), वित्त (0.07 फीसदी) और बैंकिंग (0.04 फीसदी) शामिल रहे थे.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा था. कुल 1,369 शेयरों में तेजी और 1,285 में गिरावट रही, जबकि 163 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित