शेयर बाजार में रौनक दिखी, सेंसेक्स करीब 134 अंक ऊपर

शेयर बाजार में मंगलवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सुबह करीब 9.20 पर बंबई का सेंसेक्स 134 अंक ऊपर 34584 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी केवल 18 अंकों की तेजी के साथ 10603 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार.

शेयर बाजार में मंगलवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सुबह करीब 9.20 पर बंबई का सेंसेक्स 134 अंक ऊपर 34584 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी केवल 18 अंकों की तेजी के साथ 10603 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में मेटल के शेयरों को छोड़कर अधिकतर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, आईटी और बैंकों के शेयरों में भी कुछ गिरावट चल रही है.

वहीं प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 141.78 अंकों की मजबूती के साथ 34,592.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,602.90 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.61 अंकों की बढ़त के साथ 34,491.38 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.6 अंकों की कमजोरी के साथ 10,578.10 पर खुला.

बता दें कि देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35.19 अंकों की तेजी के साथ 34,450.77 पर और निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 10,584.70 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.11 अंकों की तेजी के साथ 34,493.69 पर खुला और 35.19 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 34,450.77 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,663.95 के ऊपरी और 34,259.27 के निचले स्तर को छुआ था.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही थी. इंडसइंड बैंक (3.40 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.74 फीसदी), सन फार्मा (1.74 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.68 फीसदी) और यस बैंक (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी. सोमवार को सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी बैंक (1.42 फीसदी), कोल इंडिया (0.98 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.97 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.85 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.82 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 82.17 अंकों की तेजी के साथ 16,881.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 96.17 अंकों की तेजी के साथ 18,274.20 पर बंद हुए थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 28.75 अंकों की तेजी के साथ 10,592.80 पर खुला और 20.65 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,584.70 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,638.35 के ऊपरी और 10,514.95 के निचले स्तर को छुआ था.

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (1.78 फीसदी), स्वास्थ्य (1.29 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी)फीसदी) और उपभोक्ता गैन-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी. सोमवार को बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में - धातु (0.90 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.23 फीसदी) और उपभोक्ता वस्तुएं (0.01 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,384 शेयरों में तेजी और 1,304 में गिरावट रही, जबकि 159 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत
2 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
3 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार
5 Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट