शेयर बाजार खुले सपाट, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चढ़े

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट ही खुले. कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करने लगे. सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 78 अंक ऊपर 35400 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 18 अंक ऊपर 10754 पर कारोबार कर रहा था. सुबह आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल देखा गया. यह उछाल करीब तीन फीसदी का था.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट ही खुले. कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करने लगे. सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 78 अंक ऊपर 35400 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 18 अंक ऊपर 10754 पर कारोबार कर रहा था. सुबह आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल देखा गया. यह उछाल करीब तीन फीसदी का था. 

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 45.45 अंकों की मजबूती के साथ 35,367.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,752.10 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.6 अंकों की मजबूती के साथ 35373.98 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,738.45 पर खुला.

बता दें क विदेशी बाजारों की तेजी के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स गुरुवार को 416 अंक मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 35,322.38 अंक पर बंद हुआ था. 

ब्रोकरों ने कहा कि मई वायदा कारोबार की समाप्ति को देखते हुए बकाया सौदों के निपटान के लिए की गयी लिवाली तथा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों से पहले उम्मीद पर की गयी खरीदारी ने गति को तेज किया था. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 35,083.81 अंक पर बढ़त में खुला और लगातार लिवाली से 35,416.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत : 416.27 अंक यानी 1.19 प्रतिशत बढ़कर 35,322.38 अंक पर बंद हुआ था. यह पांच अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है. तब सेंसेक्स 577.73 अंक चढ़ा था था. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 259.37 अंक कमजोर हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 121.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,736.15 अंक पर बंद हुआ था. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 492.46 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की. वहीं , विदेशी संस्थागत निवेशक 1,286.91 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. इस बीच , मौसम विभाग ने कल कहा कि पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत को छोड़ बाकी देश में इस साल मानसून सामान्य रहेगा. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM