मंगलवार को शेयर बाजार खुले सपाट, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा हरा रंग

मंगलवार को देश के शेयर बाजार सपाट ही खुले लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग के साथ खुले. सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 5 अंक ऊपर 34621 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी केवल एक अंक ऊपर 10517 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार.

मंगलवार को देश के शेयर बाजार सपाट ही खुले लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग के साथ खुले. सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 5 अंक ऊपर 34621 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी केवल एक अंक ऊपर 10517 पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि राजनीतिक व व्यापक आर्थिक मोर्चे को लेकर उभरी चिंताओं के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का दौर पांचवें दिन भी जारी रहा था जहां सेंसेक्स 232 अंक से अधिक टूटकर 34,616.13 अंक पर बंद हुआ था. 

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.56 बजे 104.86 अंकों की मजबूती के साथ 34,720.99 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,537.55 पर कारोबार करते देखे गए. 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.64 अंकों की गिरावट के साथ 34601.49 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,518.45 पर खुला.

कारोबारियों के अनुसार कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक से निवेशकों में चिंता है. राज्य में भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को शक्तिपरीक्षण से ठीक पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे प्रदेश में जद एस-कांग्रेस गठजोड़ की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. 

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा पीएनबी की रेटिंग घटाए जाने से भी बाजार धारणा को झटका लगा. सोमवार को बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह शुरुआती कारोबार में लगभग 126 अंक चढ़कर 34,973.95 अंक को छू गया था. हालांकि बाद में यह चौतरफा बिकवाली से यह 34,593.82 अंक तक लुढ़का. सेंसेक्स अंतत : 232.17 अंक की गिरावट के साथ एक माह के निचले स्तर 34,616.13 अंक पर बंद हुआ था. 

इससे पहले 25 अप्रैल को सेंसेक्स 34,501.60 अंक पर बंद हुआ था. बीते चार सत्रों में सेंसेकस 708.41 अंक पहले ही लुढ़क चुका है. 

एनएसई का निफ्टी भी 79.70 अंक टूटकर 10,516.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,621.70 और 10,505.80 अंक के दायरे में रहा था. 
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी