Share Market Opening: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 400 अंकों की उछाल के साथ 58,000 के पार

Share Market Opening Today 17 Mar 2023: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 17 मार्च को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले.

Share Market Opening Today 17 Mar 2023: पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 78 अंक की तेजी के साथ 57634 पर बंद हुआ.

Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में आज सकारात्मक रुख पर कारोबार की शुरुआत हुई है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 17 मार्च को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) लगभग 400 अंकों की उछाल के साथ खुला. यह शुरुआती कारोबार में 58,000 के पार पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) लगभग 125 अंकों की तेजी के साथ 17,111.80 पर खुला.

NSE पर अडानी एंटरप्राइजेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील प्रमुख रुप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकिआयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयरों में शुरुआत से ही गिरावट का रुख देखा जा रहा है.

अगर सेक्टोरल आधार पर बात करें तो एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 78 अंक की तेजी के साथ 57634 पर जबकि निफ्टी 13 अंक ऊपर 16985 पर बंद हुआ था. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक,  शेयर बाजार में विदेशी निवेशक गुरुवार को भी शुद्ध बिकवाल बने रहे. इस दौरान उन्होंने 282.06 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?