मानसून की प्रगति और वृहद आर्थिक आंकड़ों से निर्धारित होगा बाजार का रुख

शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले चालू सप्ताह के दौरान देश के सेवा क्षेत्र के मासिक आंकड़ों की घोषणा, वैश्विक रख तथा ओएनजीसी, गेल, कोल इंडिया जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले चालू सप्ताह के दौरान देश के सेवा क्षेत्र के मासिक आंकड़ों की घोषणा, वैश्विक रख तथा ओएनजीसी, गेल, कोल इंडिया जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, "वैश्विक संकेत, वृहद आर्थिक आंकड़े और मानसून की प्रगति छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले चालू सप्ताह के दौरान बाजार का रुख निर्धारित करेंगी." शेयर बाजार की निगाह रिजर्व बैंक के नये गर्वनर पर भी रहेगी.

आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अवनीश कुमार सुधांशु ने कहा, "पिछले सप्ताह जारी किए गए अमेरिका के गैर कृषि श्रमिकों के वेतन आंकड़ों के साथ नये रिजर्व बैंक के गर्वनर की नियुक्ति के कारण आगामी सप्ताह के घटनाओं से भरा होने की उम्मीद हैं." उन्होंने कहा कि किसी बड़े महत्वपूर्ण बाजार उत्प्रेरक के अभाव में कारोबारियों की ओर से शेयर विशेष में कारोबार करने की उम्मीद है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?