शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 205 अंक मजबूत

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी बनी रही और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 205 अंक चढ़कर 33,455.79 अंक पर पहुंच गया.

फाइल फोटो

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी बनी रही और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 205 अंक चढ़कर 33,455.79 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स का यह 29 नवंबर के बाद के सबसे ऊंचा स्तर है. उस दिन यह 33,602.76 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,300 अंक से ऊपर बंद हुआ.

घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बाजारों में अच्छी तेजी रही. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 33,317.72 अंक पर खुला और बाद में 33,535.97 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया. बाद में कुछ मुनाफावसूली से यह नीचे आया, लेकिन इसके बावजूद यह पिछले बंद की तुलना में 205.49 अंक यानी 0.62 प्रतिशत ऊंचा रहकर 33,455.79 अंक पर बंद हुआ.

VIDEO: शेयर बाजार के गुर : जानें कैसे काम करता है स्टॉक एक्सचेंज?

निफ्टी सूचकांक भी 56.60 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 10,322.25 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह 10,329.20 अंक और 10,282.05 अंक बीच घटता-बढ़ता रहा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय