वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच तथा लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 331 अंक की मजबूती के साथ 26,726.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 8,200 के स्तर को पा लिया। इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट देखी गई थी।
संसद के आगामी मॉनसून सत्र में बहु-प्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के पारित होने की उम्मीद से भी निवेशकों ने लिवाली की। इसके अलावा कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के 20 पैसे मजबूत होकर 67.07 पर पहुंचने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला।
हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में आज होने वाले निर्णय से पहले तथा अगले सप्ताह ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने को लेकर होने वाले जनमत सग्रह से पहले धारणा थोड़ी सतर्क रही।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत होकर 26,500.79 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान तेजी रही। एक समय यह 26,752.59 के उच्च स्तर पर चला गया, लेकिन अंत में 330.63 अंक या 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 26,726.34 अंक पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 625 अंक टूटा था।
50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.75 अंक या 1.21 प्रतिशत मजबूत होकर 8,206.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,213.20 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था। मंत्रिमंडल द्वारा नागर विमानन नीति को मंजूरी दिए जाने से एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में मजबूती रही। स्पाइसजेट का शेयर 3.51 प्रतिशत, इंटर ग्लोब एविएशन 1.90 प्रतिशत तथा जेट एयरवेज 0.21 प्रतिशत मजबूत हुए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)