शेयर बाजार : सेंसेक्स 122 अंक तेजी के साथ 26,524 के स्तर पर बंद हुआ

शेयर बाजार आज तेजी के साथ सिमटे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 122 अंक तेजी के साथ 26,524 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,128 पर सिमटा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

शेयर बाजार आज तेजी के साथ सिमटे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 122 अंक तेजी के साथ 26,524 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,128 पर सिमटा।

बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में मजबूती रही और 82 अंक से अधिक चढ़कर 26,485.28 पर पहुंच गया। ऐसा निवेशकों की ओर से निचले स्तर पर लिवाली बढ़ाने से ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) से जुड़ी आशंकाएं खारिज होने के संकेत के मद्देनजर हुआ।

इसके अलावा गुरुवार को जून के डेरिवेटिव कारोबार की समाप्ति पहले शार्टकवरिंग से भी सूचकांक को मजबूती मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 82.32 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 26,485.28 पर चल रहा था।

सूचकांक कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 81,000 के स्तर को पार कर गया और 29.20 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 8,123.90 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि चुनिंदा बड़े शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने से मदद मिली।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
3 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
4 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
5 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!