शेयर बाजार- कारोबार में गिरावट, मुनाफा वसूली के चलते सेंसेक्स 132 अंक से अधिक गिरा

वर्ष 2017 के पहले कारोबारी दिन कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई है. मुनाफा वसूली के चलते शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 132 अंक से ज्यादा गिर गया है. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 132.37 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 26,494.09 अंक पर खुला. पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 415.78 अंक चढ़ा था.

कारोबार में गिरावट, मुनाफा वसूली के चलते सेंसेक्स 132 अंक से अधिक गिरा

वर्ष 2017 के पहले कारोबारी दिन कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई है. मुनाफा वसूली के चलते शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 132 अंक से ज्यादा गिर गया है. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 132.37 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 26,494.09 अंक पर खुला. पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 415.78 अंक चढ़ा था.

सेंसेक्स में यह गिरावट मुख्य तौर पर रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तु, तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के कमजोर रुख के चलते देखी गई है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नयी योजनाओं की घोषणा की और उनमें 9 लाख रुपये तक आवास कर्ज पर ब्याज दर में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की छूट की बात कही गई थी. इस घोषणा के कारण यूनिटेक, डीएलएफ लिमिटेड, एचडीआईएल, ओबेराय रियल्टी, सोभा लिमिटेड, गोदरेज प्रोपर्टीज, इंडिया रियल इस्टेट और ओमेक्स लिमिटेड जैसी कंपनियों के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.

नए साल का तोहफा : SBI समेत तीन बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें

इसी बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.54 प्रतिशत घटकर 8,141 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार, शेयर बाजारों में गिरावट की मुख्य वजह हाल में हुए लाभ पर सटोरियों द्वारा मुनाफा वसूली करना है.

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति