शेयर बाजार : सेंसेक्स में कारोबार में गिरावट, आईटी स्टॉक्स दबाव में, ऑरबिन्दो फार्मा में 2.5% तेजी

देश के शेयर बाजारों के कारोबार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 20.70 अंकों की गिरावट के साथ 26,738.53 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,238.20 पर कारोबार करते देखे गए.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख... (प्रतीकात्मक फोटो)

देश के शेयर बाजारों के कारोबार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को गिरावट का रुख देखा गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 20.70 अंकों की गिरावट के साथ 26,738.53 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,238.20 पर कारोबार करते देखे गए.

सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक में आज दबाव देखा जा रहा है. खासतौर से आईटी स्टॉक्स में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है. दोनों ही सूचकांक हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईटी स्टॉक्स में जहां बिकवाली को लेकर दबाव कायम है वहीं ऑरबिन्दो फार्मा के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और एचसीएळ टेक के शेयर 0.5 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक गिरावट में देखे जा रहे हैं.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.58 अंकों की बढ़त के साथ 25,815.43 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,259.35 पर खुला था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति