शेयर बाजार : सेंसेक्स, निफ्टी में रही तेजी

गत सप्ताह शेयर बाजारों के प्रमुख संवेदी सूचकांकों में करीब एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में सप्ताहभर में 163.80 अंकों यानी 0.81 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 20,286.12 अंक पर बंद हुआ।

गत सप्ताह शेयर बाजारों के प्रमुख संवेदी सूचकांकों में करीब एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में सप्ताहभर में 163.80 अंकों यानी 0.81 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 20,286.12 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी में 80.05 अंकों यानी 1.31 फीसदी की तेजी रही और यह 6,187.30 अंक पर बंद हुआ।

बीएससी के मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी रही। मिडकैप में 1.14 फीसदी जबकि स्मालकैप में 0.21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (13 मई) को व्यापार घाटा बढ़ने संबंधी आंकड़ों के सामने आने की वजह से सेंसेक्स में तेज गिरावट दर्ज गई और यह 430.65 अंकों यानी 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19,691.67 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स के कारोबार में अपेक्षाकृत तेजी देखी गई और बाजार 30.62 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 19,722.29 पर बंद हुआ।

बुधवार को थोकमूल्य महंगाई दर में गिरावट संबंधी आंकड़े आने से सेंसेक्स में तेज उछाल देखा गया। सेसेंक्स 75.89 अंकों की तेजी के साथ 19,798.18 पर खुलकर 490.67 के भारी उछाल के साथ 2.49 फीसदी बढ़कर 20.212.96 पर बंद हुआ।

गुरुवार को सेंसेक्स 45.03 अंकों की गिरावट के साथ 20,167.93 पर खुला तथा 34.37 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 20,247.33 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स 20.27 अंकों की तेजी के साथ 20,267.60 पर खुला तथा 38.79 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 20.286.12 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। प्रमुख रूप से ओएनजीसी (3.55 फीसदी) एनटीपीसी (3.67 फीसदी) और एलटीसी (3.83 फीसदी) में तेजी देखी गई। जबकि गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (2.91 फीसदी), गेल इंडिया (1.53 फीसदी) और हीरो मोटोकार्प (1.43 फीसदी) प्रमुख रहे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया