शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 727 अंक ऊपर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 727.04 अंकों की तेजी के साथ 19,997.10 पर तथा निफ्टी 216.35 अंकों की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 727.04 अंकों की तेजी के साथ 19,997.10 पर तथा निफ्टी 216.35 अंकों की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.33 अंकों की तेजी के साथ 19,448.39 पर खुला और 727.04 अंकों या 3.77 फीसदी की तेजी के साथ 19,997.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,012.69 के ऊपरी और 19,444.66 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स (9.88 फीसदी), भारती एयरटेल (8.15 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (7.22 फीसदी), एलएंडटी (7.11 फीसदी) और सेसा गोवा (6.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के तीन शेयरों -डॉ. रेड्डीज लैब (0.76 फीसदी), एसबीआई (0.11 फीसदी) और टीसीएस (0.08 फीसदी)- में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.10 अंकों की तेजी के साथ 5,738.50 पर खुला और 216.35 अंकों या 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,904.85 के ऊपरी और 5,738.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 74.51 अंकों की तेजी के साथ 5,525.52 पर और स्मॉलकैप 59.00 अंकों की तेजी के साथ 5,402.81 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (5.98 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (5.50 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (5.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.80 फीसदी) और बिजली (3.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1502 शेयरों में तेजी और 829 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल