Share Market: सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 के पार

एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 351.06 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,295.20 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 95.30 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 14,74835 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 के पार.

एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 351.06 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,295.20 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 95.30 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 14,74835 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में रही. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक बैंक और इंफोसिस भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में गिरावट देखी गई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 557.63 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 48,944.14 पर और निफ्टी 168.05 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 14,653.05 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,454.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जमकर लिवाली की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया