शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 45 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.16 अंकों की गिरावट के साथ 17, 384.40 पर और निफ्टी 4.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,253.75 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.16 अंकों की गिरावट के साथ 17, 384.40 पर और निफ्टी 4.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,253.75 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 36.04 अंकों की तेजी के साथ 17,465.60 पर खुला और 45.16 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,384.40 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 17,509.99 के ऊपरी और 17,349.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (3.04 फीसदी), कोल इंडिया (2.18 फीसदी), सिप्ला (1.79 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.79 फीसदी) और भेल (0.98 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (2.23 फीसदी), टाटा पावर (1.91 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.24 फीसदी), टाटा स्टील (1.23 फीसदी) और ओएनजीसी (1.20 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 5,276.50 पर खुला और 4.75 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 5,253.75 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,295.80 के ऊपरी और 5,243.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 5.60 अंकों की तेजी के साथ 6,010.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 2.19 अंकों की तेजी के साथ 6,397.28 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 सेक्टरों में से चार सेक्टरों में तेजी रही, उनमें पूंजीगत वस्तु (0.63 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.61 फीसदी), वाहन (0.40 फीसदी) और बिजली (0.12 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (0.86 फीसदी), तेल एवं गैस (0.80 फीसदी), बैंकिंग (0.65 फीसदी), धातु (0.59 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.34 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1424 शेयरों में तेजी और 1392 में गिरावट रही, जबकि 104 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM