शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 33 अंक ऊपर

सेंसेक्स 32.93 अंकों की तेजी के साथ 17,346.27 पर और निफ्टी 12.70 अंकों की तेजी के साथ 5,238.40 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.93 अंकों की तेजी के साथ 17,346.27 पर और निफ्टी 12.70 अंकों की तेजी के साथ 5,238.40 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.39 अंकों की तेजी के साथ 17,320.73 पर खुला और 0.19 फीसदी या 32.93 अंकों की तेजी के साथ 17,346.27 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में 17,418.40 के ऊपरी और 17,294.74 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (4.43 फीसदी), इंफोसिस (3.58 फीसदी), जिंदल स्टील (1.98 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.90 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.20 फीसदी), आईटीसी (2.69 फीसदी), भारती एयरटेल (2.09 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.98 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.91 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,217.65 पर खुला और 0.24 फीसदी या 12.70 अंकों की तेजी के साथ 5,238.40 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 5,260.60 के ऊपरी और 5,217.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 18.78 अंकों की तेजी के साथ 6,042.31 पर और स्मॉलकैप 15.58 अंकों की तेजी के साथ 6,406.94 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.55 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.85 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.59 फीसदी) और बैंकिंग (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में पांच सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.76 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.86 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.76 फीसदी), रियल्टी (0.04 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1446 शेयरों में तेजी और 1333 में गिरावट रही, जबकि 174 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
4 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
5 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश