शेयर बाजार : 10वें दिन भी सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार, 100 अंक से ज्यादा की तेजी

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत के चलते शेयर बाजार में आज लगातार 10 वें दिन तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 10,600 अंक के करीब पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.13 अंक यानी 0.32% की बढ़त के साथ 34,505.19 अंक पर खुला. पिछले नौ सत्र के कारोबार में इसमें 1,375.99 अंक की बढ़त देखी गई.

शेयर बाजार.

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत के चलते शेयर बाजार में आज लगातार 10 वें दिन तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 10,600 अंक के करीब पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.13 अंक यानी 0.32% की बढ़त के साथ 34,505.19 अंक पर खुला. पिछले नौ सत्र के कारोबार में इसमें 1,375.99 अंक की बढ़त देखी गई.

इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 30.70 अंक यानी 0.29% की तेजी के साथ 10,579.40 अंक पर पहुंच गया.

ब्रोकरों के अनुसार खुदरा निवेशकों और घरेलू संस्थानिक निवेशकों की ओर से लगातार लिवाली जारी रहने और एशियाई शेयर बाजारों के स्थिर रुख के चलते घरेलू शेयर बाजारों को समर्थन मिला है. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी