Stock Market: लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद, जानें किन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

Stock Market Closing: सेंसेक्स के शेयरों में, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयरों को भारी नुकसान हुआ.

Stock Market:आज शेयर बाजार का कारोबार काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. आज यानी 6 दिसम्बर को वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने नुकसान के साथ कारोबार खत्म किया. आज कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 208.24 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 62,626.36 पर बंद हुआ. वहीं, कारोबार के दौरान एक समय यह  444.53 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 62,390.07 अंक पर आ गया था. इसके अलावा एनएसई निफ्टी (Nifty) 58.30 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,642.75 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयरों को भारी नुकसान हुआ. इन कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और नेस्ले आज लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. 

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे.जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान में बंद हुआ था.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,139.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
2 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ
3 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम