Share Market : शेयर बाजार में रौनक, 500 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स बंद, निफ्टी 14,850 के ऊपर

Sensex, Nifty today: आज वित्तवर्ष 2022 की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी है. निफ्टी 14,850 के लेवल के ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. सेंसेक्स में भी 500 से ज्यादा अंकों की उछाल दर्ज हुई है.

FY22 की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल.

Stock Market Updates : ये पूरा हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहा है. आज वित्तवर्ष 2022 की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी है. ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों ही उछाल के साथ हुई है. आज की ट्रेडिंग में बाजार को मेटल और फाइनेंशियल शेयरों से सपोर्ट मिला है. निफ्टी 14,850 के लेवल के ऊपर चढ़कर बंद हुआ है. सेंसेक्स में भी 500 से ज्यादा अंकों की उछाल दर्ज हुई है.

क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स 520.68 अंकों यानी 1.05% की बढ़त के साथ 50,029.83 के लेवल पर बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 176.70 अंकों यानी 1.20% की बढ़त के साथ 14,867.40 के लेवल पर बंद हुआ है. आज की ट्रे़डिंग के बाद लगभग 2120 शेयरों में तेजी, 727 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आज FMCG सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी और PSU बैंकिंग इंडेक्स में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

अगर एक बार ओपनिंग पर नजर डालें तो आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स बढ़िया उछाल के साथ खुले और दिन भर सकारात्मक रुख से ट्रेड करते रहे. सुबह 10.09 पर सेंसेक्स 287.63 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल लेकर 49,796.78 के लेवल पर ट्रेड कर रह था. वहीं, निफ्टी में 89 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद इंडेक्स 14,799.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

ओपनिंग के साथ 09:16 पर सेंसेक्स 358.57 अंकों यानी 0.72% की उछाल के साथ 49867.72 के लेवल पर खुला और निफ्टी 102.60 अंकों यानी 0.70% के उछाल के साथ 14793.30 के लेवल पर खुला.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 21,950 के करीब, ऑटो, मेटल में बिकवाली
2 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
4 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह