Share Markets : सेंसेक्स में 600 अंकों का उछाल, निफ्टी भी बढ़त पर; बैंकिंग शेयर दे रहे अच्छा लाभ

Sensex, Nifty Updates: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 600 से ज्यादा अंकों या 1.16 फीसदी की तेजी लेकर 52,870 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 175 अंकों या 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 15,732 के ट्रेड पर था.

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

घरेलू शेयर बाजारों में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को अच्छी रौनक देखी जा रही है. ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों तक उछल गया था. ग्लोबल बाजारों में तेजी के बीच बाजार में लगातार दूसरे दिन इंडेक्स बढ़त पर रहे. बीते सत्र में वॉल स्ट्रीट पर तेजी दर्ज हुई, जिसके बाद एशियाई बाजारों ने भी लाभ दर्ज किया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 600 से ज्यादा अंकों या 1.16 फीसदी की तेजी लेकर 52,870 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 175 अंकों या 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 15,732 के ट्रेड पर था.

सुबह 10.30 के आसपास सेंसेक्स 366.69 अंकों या 0.70% की तेजी के साथ 52,632.41 के स्तर पर दर्ज हुआ, वहीं निफ्टी 117.70 अंकों या 0.76% की तेजी के साथ 15,674.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल, हांगकांग और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

अगर पिछले सत्र की बात करें तो गुरुवार के सेशन में वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर बंद हुआ. सूचना प्रौद्योगिकी, वाहन और बैंक शेयरों में लाभ के साथ बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 143.35 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में तेजी; 22,360 के करीब कर रहा कारोबार; महिंद्रा एंड महिंद्रा, न्यू इंडिया एश्योरेंस, आधार हाउसिंग फाइनेंस पर फोकस
2 MSCI May Review: इमर्जिंग मार्केट इंडेक्‍स में जुड़े JSW, इंडस, केनरा बैंक समेत 13 स्‍टॉक्‍स; कौन से हुए बाहर?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
4 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा