Markets Updates: आईटी शेयरों ने रुलाया, फ्लैट ओपनिंग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट में पहुंचे

वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने के बीच सुबह 9.45 के आसपास बीएसई सेंसेक्स 107.21 अंकों या 0.18% की गिरावट के साथ 58,745.86 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, एनएसई निफ्टी 33.70 अंकों या 0.19% की गिरावट के साथ 17,491.40 के स्तर पर चल रहा था.

शेयर बाजारों में आज गिरावट, आईटी शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट नोट पर खुले, लेकिन इसके बाद शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने के बीच सुबह 9.45 के आसपास बीएसई सेंसेक्स 107.21 अंकों या 0.18% की गिरावट के साथ 58,745.86 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, एनएसई निफ्टी 33.70 अंकों या 0.19% की गिरावट के साथ 17,491.40 के स्तर पर चल रहा था. ओपनिंग में सेंसेक्स 0.02% की बढ़त के साथ 58,863.99 पर खुला था. वहीं, 0.05% चढ़कर 17,533 के साथ खुला था. 

अगर गेनर्स और लूजर्स की बात करें तो बीएसई पर अधिकतर सेक्टरों में गिरावट आई थी. सुबह 10 बजे के आसपास सबसे ज्यादा गिरावट आईटी शेयरों में दिख रही थी. ऑयल एंड गैस शेयर, मेटल, ऑटो, रियल्टी भी गिरावट में थे. निफ्टी पर भी आईटी शेयरों को 1 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ था. यहां भी एनर्जी, इंफ्रा, पीएसयू बैंक, मेटल सहित कई अन्य सेक्टर नुकसान दर्ज कर रहे थे.

आईटी इंजेक्स पर Eclerx Services, Subex, Zensar Technologies में सबसे ज्यादा गिरावट के बीच लगभग 20 आईटी शेयर गिरावट में थे. 

शुरुआती कारोबार में ICICI बैंक 1.58 फीसदी की तेजी दर्ज करके 849.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.

बता दें कि घरेलू बाजारों ने पिछले कुछ सत्रों में मजबूती हासिल की है. मंगलवार को बाजार बंद थे, सोमवार को सेंसेक्स में 0.80 फीसदी की बढ़त आई थी. निफ्टी में भी 0.73 फीसदी की बढ़त आई थी. 

सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी और सेंसेक्स 465 अंक से अधिक चढ़कर चार महीने के उच्चस्तर पर बंद हुआ थाय वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के साथ एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई. 465.14 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 127.60 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ था.

रुपये में आई मजबूती

उधर, विदेशी मुद्रा की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 79.52 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.59 पर खुला और शुरुआती सौदों में बढ़त दर्ज करते हुए 79.52 के स्तर को छू गया. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज की. पिछले सत्र में, सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.63 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 106.26 पर आ गया.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत गिरकर 96.05 डॉलर प्रति बैरल पर था.

लेखक NDTV Profit Desk