Share Market Today : फिर गिरावट का शिकार हुआ बाजार, सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक लुढ़का

Share Markets Updates : घरेलू शेयर बाजार चार दिनों की तेजी के बाद आज जबरदस्त गिरावट देख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स आज ओपनिंग में 600 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया. वहीं एनएसई निफ्टी एक बार फिर 17,800 के लेवल से नीचे आ गया है. एशियाई बाजारों मे भी गिरावट दिखी है.

शेयर बाजार में आज फिर दर्ज हुई तेज गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश और दुनिया में बेतहाशा रफ्तार से बढ़ते कोरोनावायरस के मामले और कई दूसरे वैश्विक कारकों से गुरुवार या 6 जनवरी, 2022 को एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. घरेलू शेयर बाजार चार दिनों की तेजी के बाद आज जबरदस्त गिरावट देख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स आज ओपनिंग में 600 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया. सुबह 10 बजे से पहले इसमें 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी थी. वहीं एनएसई निफ्टी एक बार फिर 17,800 के लेवल से नीचे आ गया है. एशियाई बाजारों मे भी गिरावट दिखी है. 

सुबह 9.58 बजे सेंसेक्स 768.35 अंक या 1.28% की गिरावट लेकर 59,454.80 के स्तर पर चल रहा था. वहीं, निफ्टी 217.60 अंक या 1.21% गिरकर 17,707.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

ओपनिंग के बाद दलाल स्ट्रीट पर सेंसेक्स 612 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट लेकर 59,611 के लेवल पर आ गया. वहीं, निफ्टी 181 अंकों या 1.01 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17,744 के लेवल पर आ गया. 

बता दें कि कोविड के केस तो बढ़े ही हैं. भारत में गुरुवार की सुबह तक पिछले एक दिन में 91 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, यूएस फेडरल रिजर्व की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट को उम्मीद से ज्यादा तेजी से बढ़ाने के संकेत मिलने के बाद ग्लोबल बाजारों में तेज गिरावट दर्ज हुई थी, जिसका असर आज घरेलू बाजार पर दिख रहा है.

अगर पिछले सत्र की बात करें तो बुधवार को सेंसेक्स ने 367 अंक मजबूत होकर 60,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया था. बाजार में शुरुआत में उतार-चढ़ा रहा था. हालांकि, बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में सेंसेक्स 367.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूत होकर 60,223.15 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले, इंडेक्स ने 17 नवंबर, 2021 को 60,000 अंक के ऊपर क्लोजिंग की थी. निफ्टी 120 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,925.25 अंक पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति