Share Market : एशियाई बाजारों में गिरावट लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी में रैली जारी, HDFC में 2% की तेजी

Sensex, Nifty Today:  सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 257.31 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,660.16 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 64.05 अंक की बढ़त के साथ 16,322.30 अंक पर था.

शेयर बाजार की ग्रीन रैली जारी, एशियाई बाजारों में गिरावट.

Stock Market Updates : घरेलू शेयर बाजारों की ग्रीन रैली जारी है. मंगलवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही थी, इसके बावजूद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स उछाल लेकर हरे निशान में खुले हैं. इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक के शेयरों में मजबूती के रुख से बाजार ने कल की तेजी जारी रखी है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 257.31 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,660.16 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 64.05 अंक की बढ़त के साथ 16,322.30 अंक पर था.

सुबह 10.15 पर सेंसेक्स 238.60 अंकों यानी 0.44% की बढ़त लेकर 54,641.45 के लेवल पर खुला. इस दौरान निफ्टी में 56.95 अंकों यानी 0.35% की तेजी दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 16,315.20 के लेवल पर था.

ओपनिंग में सेंसेक्स 147.37 अंक की बढ़त के साथ 54,550.22 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 35.15 अंक के लाभ से 16,293.40 अंक पर पहुंचा. 

बीएसई के 19 शेयर हरे निशान में खुले, वहीं 11 में गिरावट आई. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया. कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज ऑटो तथा नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 125.13 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,402.85 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 20.05 अंक के लाभ से 16,258.25 अंक पर रहा था.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल