Share Market Today : चार दिनों की तेजी के बाद धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 14,900 के नीचे

Sensex, Nifty today: सेंसेक्स आज 340 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 14,900 के लेवल के नीचे पहुंच गया है. आज पूरा दिन बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में गिरावट आई है.

शेयर बाजार में चार दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स को 340 अंकों का नुकसान.

Stock Market Updates : घरेलू शेयर मार्केट में मंगलवार को चार दिनों की तेजी धड़ाम हो गई है. लाल निशान में खुले बाजार लाल निशान में ही बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 340 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 14,900 के लेवल के नीचे पहुंच गया है. आज पूरा दिन बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में गिरावट आई है.

क्लोजिंग पर सेंसेक्स 340.60 अंकों की गिरावट लेकर 49,161.81 के स्तर पर बंद हुआ है, वहीं, निफ्टी 91.60 अंक गिरकर 14,850.80 के लेवल पर बंद हुआ है.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 450 अंक से अधिक टूट गया. बीएसई सूचकांक 470.10 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 49,032.31 पर और एनएसई निफ्टी 145.80 अंक या 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,796.55 पर आ गया.

अगर सुबह 9.59 बजे के आंकड़ों को देखें तो सेंसेक्स 356.37 अंकों यानी 0.72% की गिरावट के साथ 49,146.04 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 100.70 अंकों यानी 0.67% की गिरावट लेकर 14,841.65 पर ट्रेड कर रहा था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर लाल निशान में खुले.

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 583.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया