Share Market Today : शेयर बाजार में टूट रहे रिकॉर्ड, आज भी अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Sensex, Nifty today: पिछले 76 दिनों में देश में एक दिन में कोविड के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं, वहीं कोरोना के प्रतिबंध भी ढीले हुए हैं. ऐसे में निवेशकों की धारणा सुधरी है. आज निफ्टी 15,900 के लेवल के ऊपर पहुंच गया था. वहीं, सेंसेक्स 52,800 अंकों के ऊपर बंद हुआ है.

सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन अपने रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए.

Stock Market Updates : घरेलू शेयर बाजार हर रोज नई ऊंचाइयां छू रहा है. आज लगातार दूसरे दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. पिछले 76 दिनों में देश में एक दिन में कोविड के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं, वहीं कोरोना के प्रतिबंध भी ढीले हुए हैं. ऐसे में निवेशकों की धारणा सुधरी है. आज निफ्टी 15,900 के लेवल के ऊपर पहुंच गया था. वहीं, सेंसेक्स 52,800 अंकों के ऊपर बंद हुआ है. 

क्लोजिंग मे सेंसेक्स में 222 अंकों यानी 0.42 फीसदी की उछाल आई और इंडेक्स 52,773 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी 57 अंक ऊपर चढ़कर 15,869 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ.

निफ्टी के 8 सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए. प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त आई. हालांकि, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों मे बिकवाली से दबाव बना हुआ दिखा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.61 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.45 फीसदी की बढ़त आई.

अगर एक बार ओपनिंग पर नजर डालें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, Infosys, HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ के शेयरों में तेजी से आज सेंसेक्स 52,700 के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 15,800 के ऊपर खुला. शुरुआती कारोबार में सुबह 10.39 पर सेंसेक्स 52,803.18 के लेवल पर था. इंडेक्स में 251.65 यानी 0.48% की तेजी दर्ज की गई. इस दौरान निफ्टी 15,884.45 के लेवल पर था. इंडेक्स में 72.60 अंकों या 0.46% की तेजी आई थी.

09:17 पर सेंसेक्स में 196.08 अंकों यानी 0.37% की बढ़त दर्ज हुई थी और इंडेक्स 52,747.61 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 58 अंकों यानी 0.37% की बढ़त लेकर 15869.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग में 1576 शेयरों में तेजी दर्ज हुई और 374 शेयर गिर गए, वहीं 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय