Share Market Today : उतार-चढ़ाव का शिकार शेयर बाजार, फ्लैट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Sensex, Nifty today: मजबूत ओपनिंग के बाद बाजार में गिरावट आनी शुरू हुई थी, हालांकि, सेंसेक्स ने रिकवरी की और 800 से ज्यादा अंक चढ़कर इंट्राडे हाई को टच किया. क्लोजिंग में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, फ्लैट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी.

Stock Markets Today : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई. मजबूत ओपनिंग के बाद बाजार में गिरावट आनी शुरू हुई थी, हालांकि, सेंसेक्स ने रिकवरी की और 800 से ज्यादा अंक चढ़कर इंट्राडे हाई को टच किया. क्लोजिंग में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं. आखिरी घंटों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनीलिवर और इन्फोसिस में बाइंग दिखी. 

क्लोजिंग में सेंसेक्स 21 अंक उछलकर 52,344 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 8 अंक गिरकर 15,683 पर बंद हुआ है.

FMCG, फाइनेंशियल सर्विस, प्राइवेट बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. लेकिन वहीं, ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा और मेटल इंडेक्स में सेलिंग का दबाव दिखा.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो घरेलू शेयर बाजार आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मजबूती के साथ खुले थे. हालांकि, ओपनिंग के थोड़ी देर बाद ही दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट आई और फ्लैट ट्रेडिंग शुरू हो गई. शुरुआती घंटे में मेटल स्टॉक्स दबाव में चल रहे थे. सुबह 10.07 पर सेंसेक्स में 188.76 अंकों यानी 0.36% की गिरावट आई थी, और इंडेक्स 52,134.57 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान निफ्टी 74.05 अकों 0.47% की गिरावट लेकर 15,617.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

ओपनिंग में 09:16  पर सेंसेक्स 194.38 अंकों यानी 0.37% की उछाल लेकर 52517.71 के लेवल पर खुला. इस दौरान निफ्टी 50.60 अंकों यानी 0.32% की उछाल लेकर 15742 के लेवल पर खुला. ओपनिंग के साथ 1371 शेयरों में तेजी आई और 372 शेयर गिर गए, 45 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 21 शेयर हरे निशान में खुले.

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई 225 में 0.14 प्रतिशत की उछाल आई, वहीं टॉपिक्स इंडेक्स 0.55 फीसदी गिर गया. कोस्पी थोड़ी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था. वहीं, S&P/ASX 200 में 0.17 फीसदी की तेजी आई थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?