Share Market Today : उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद फ्लैट क्लोजिंग, निफ्टी 15,550 के ऊपर बंद

Sensex, Nifty today: आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज ओपनिंग तेजी के साथ हुई थी, लेकिन फिर दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने गिरावट के साथ अपनी बढ़त गंवा दी.

शेयर बाजार की तेजी पर हल्का ब्रेक, मामूली गिरावट के साथ फ्लैट क्लोजिंग.

Stock Market Updates : आज घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे सेशन के साथ फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज ओपनिंग तेजी के साथ हुई थी, लेकिन फिर दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने गिरावट के साथ अपनी बढ़त गंवा दी. 

क्लोजिंग पर सेंसेक्स 2.56 अंक गिरकर 51934.88 के लेवल पर बंद हुआ है और निफ्टी 7.90 अंक गिरकर 15574.90 लेवल पर रुका है. आज के कारोबार के बाद कुल 1303 शेयर बढ़े हैं, 1782 शेयर गिर गए हैं और 119 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ है.

आज आईटी, एनर्जी और इंफ्रा सेक्टर में लिवाली देखी गई, जबकि ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. 

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो आज ओपनिंग मजबूत रही थी और एक बार फिर निफ्टी ने रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी 15,600 के लेवल पर आज पहली बार पहुंचा. सेंसक्स 52,000 के लेवल के ऊपर खुला. हालांकि साढ़े 10 बजे के आसपास बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और फ्लैट ट्रेडिंग शुरू हो गई.

सुबह 10.43 पर सेंसेक्स में 0.94 अंकों की गिरावट आई और इंडेक्स 51,936.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी इस दौरान 15,569.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इंडेक्स में 13.45 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 271.72 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 52,209.16 पर कारोबार कर रहा था, और निफ्टी 69.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 15,652.50 पर पहुंच गया. आज ओपनिंग में 1,192 शेयरों में तेजी आई है, 317 शेयरों में गिरावट आई और 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई. इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज में गिरावट देखने को मिली.

(भाषा से इनपुट के साथ)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
2 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र