Share Market : बाजार की रिकॉर्डतोड़ तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 17,000 पर बंद, सेंसेक्स 214 अंक गिरा

Sensex, Nifty today: बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की, जिसके बाद बाजार में गिरावट देखी गई. हालांकि, आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने नए रिकॉर्ड टच किए.

शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ क्लोजिंग.

घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिनों से चल रही रिकॉर्डतोड़ तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया है. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की, जिसके बाद बाजार में गिरावट देखी गई. हालांकि, आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने नए रिकॉर्ड टच किए. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 57,918.71 के लेवल पर पहुंचा था और निफ्टी 17,225.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. क्लोजिंग में सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 57,338 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 56 अंक गिरकर 17,076 अंकों पर सेटल हुआ.

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट HDFC, इन्फोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, एमएंडएम और HDFC Bank बैंक में देखी गई.

सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. निफ्टी के 15 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और प्राइवेट बैंक और मीडिया इंडेक्स में 0.5-2 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. वहीं, आईटी, मेटल और फार्मा गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

अगर ओपनिंग की बात करें तो आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने नई ऊंचाई छुई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने आज 17,200 का आंकड़ा छू लिया. वहीं, सेंसेक्स आज 57,700 के ऊपर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक चढ़कर 57,634.39 पर और निफ्टी 29.80 अंक बढ़कर 17,162 पर पहुंचा. 

ओपनिंग में निफ्टी के 13 सेक्टर हरे निशान में थे. बैंकिंग इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई थी. प्राइवेट और पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और मीडिया इंडेक्स में 0.5-1.4 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. हालांकि, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली दिख रही थी.

हालांकि, एशियाई बाजारों में कहीं-कहीं गिरावट दर्ज हुई.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM