Stock Market: शेयर बाजार में छाई हरियाली, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी ने लगाई छलांग

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा गया. आज शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया है.

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की है.

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज यानी 23 नवंबर को हरे निशान पर खुला. इस दौरान 30 अंको वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में बढ़त से साथ खुला. इसके साथ ही निफ्टी (Nifty)  में भी तेजी दर्ज हुई है. इस तरह लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. यह आज सुबह 361.94 अंकों की तेजी के साथ 61, 780.90  पर खुला. इसके साथ ही निफ्टी ने 81.2 अंकों की बढ़त बनाते हुए 18,325.40 पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, बैंक निफ्टी आज 211 अंक चढ़कर 42668 के लेवल पर खुला है.

आज के कारोबार सत्र की शुरुआत सकारात्मक नोट पर हुई, क्योंकि वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह से निवेशकों के रुख में बदलाव आया, निवेशकों ने आज बाजार के खुलते ही खरीदारी पर जोर दिया. जिससे दोनों बोंचमार्क इंडेक्स ने शुरुआती कोराबार के दौरान ही बढ़त बना ली. निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट का असर शेयर बाजार के कारोबार पर दिखा है. 

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स आज लाभ कमाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे, जबकि एनटीपीसी, एचयूएल, आईटीसी और ओएनजीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. इन शेयरों में बाजार के खुलने के साथ ही बिकवाली देखने को मिली.

वहीं, भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 81.81 पर आ गया है.

इससे पहले मंगलवार यानी हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. कल के कारोबार के अंत में  सेंसेक्स 274 की बढ़त हासिल करने के साथ  61,418 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि कारोबार के अंत में निफ्टी   85 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए 18,244 के लेवल पर बंद हुआ था.

अगर एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो आज सुबह ज्‍यादातर एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. आज सुबह सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज  0.36 फीसदी की तेजी के साथ खुला. इसके अलावा सियोल के बाजार में भी बढ़त दिखी. वहीं, हांगकांग के शेयर बाजार 0.07 फीसदी और ताइवान के बाजार 0.41 फीसदी की बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, शंघाई के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. वॉल स्ट्रीट भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था.

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) की बिकवाली मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिली. विदेशी निवेशकों ने पिछले सत्र में  697.83 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री की है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड में गिरावट आई है. जिसकी वजह से यह 0.03 फीसदी गिरकर 88.32 प्रति बैरल पर आ गया है.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?