Share Market : मेटल, फार्मा के शेयरों ने निफ्टी को 16,600 के पार पहुंचाया, सेंसेक्स 400 अंक उछला

Sensex, Nifty today: आज बाजार में पूरे दिन तेजी देखने को मिली. मेटल, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में तेजी के बीच क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की उछाल लेकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 16,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निफ्टी 16,600 के ऊपर बंद.

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार यानी 14 अगस्त, 2021 को जबरदस्त क्लोजिंग हुई है. बाजार में पूरे दिन तेजी देखने को मिली. मेटल, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में तेजी के बीच क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की उछाल लेकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 16,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

क्लोजिंग में सेंसेक्स 403.19 अंक यानी 0.73% की बढ़त लेकर 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 128.10 अंकों यानी 0.78% की तेजी दर्ज हुई और इंडेक्स 16,624.60 के लेवल पर बंद हुआ. लगभग 2067 शेयरों में तेजी आई और 969 शेयर गिर गए.

बता दें कि आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 102.52 अंक की बढ़त के साथ 55,658.31 अंक पर खुला था. वहीं, निफ्टी ने 37.35 अंक के लाभ से 16,533.80 अंक पर कारोबार शुरू किया था.

कारोबार खत्म होने तक निफ्टी पर बजाज फिनज़र्व, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई. वहीं, HDFC, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ और नेस्ले सबसे ज्यादा गिरावट में रहे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. आईटी और FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े