Share Market : शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ट्रैक पर लौटा, निफ्टी पहली बार 17,200 के पार

Sensex, Nifty today: आज दोनों ही बेंचमार्क जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी के चलते पहली बार 17,200 के पार बंद हुआ है.

शेयर बाजार में आज फिर बना रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 17,200 के पार.

शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट वाली क्लोजिंग के बाद गुरुवार को बाजार फिर से रिकॉर्ड ट्रैक पर लौट आया है. आज दोनों ही बेंचमार्क जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी आज आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी के चलते पहली बार 17,200 के पार बंद हुआ है. क्लोजिंग में सेंसेक्स ने 514.33 अंकों यानी 0.90% की उछाल ली और 57,852.54 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 157.90 अंकों या 0.92% की तेजी के साथ 17234.20 पर बंद हुआ.

आज आईटी और फार्मा शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी आई. वहीं, ऑटो और पीएसयू बैंकिंग में गिरावट दर्ज हुई है. टीसीएस, रिलायंस हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक और कोटक महिंद्र बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी आई है. क्लोजिंग तक 1,933 शेयर बढ़े थे और 1,187 शेयर गिर गए थे. 

अगर ओपनिंग को देखें तो आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 105 अंकों तक की उछाल दर्ज हुई और इंडेक्स 57,287.79 तक पहुंचा. वहीं ओपनिंग के बाद निफ्टी 50 17,112.05 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 85.44 अंक या 0.15% उछलकर 57,423.65 के स्तर पर खुला. वहीं, इस दौरान निफ्टी 19.15 अंक यानी 0.11% उछलकर 17,095.40 के लेवल पर खुला.

शुरुआती कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, एलएंडटी, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई थी. वहीं, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, सीएल टेक और ICICI बैंक के शेयरों में गिरावट से बाजार में बहुत बढ़त नहीं हो पाई. एशियाई बाजारों की बात करें तो डॉलर इंडेक्स में डिफेंसिल मोड दिखने और चीनी अर्थव्यवस्था में थोड़े हल्के आंकड़े आने के चलते बाजार में चिंता दिखी. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी