Share Market : रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा निफ्टी, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल

Sensex, Nifty today: निफ्टी एक के बाद एक पड़ाव पार कर रहा है. आज पहली बार इंडेक्स 15,550 के लेवल के ऊपर पहुंचा है. वहीं, सेंसेक्स में भी उछाल दर्ज की गई है, सेंसेक्स 52,000 के लेवल के करीब पहुंच गया है.

निफ्टी 15,550 अंक उछलकर बंद, सेंसेक्स 52,000 के करीब. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Stock Market Updates : सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई देखने को मिली है. बाजार लगातार तेजी देख रहे हैं. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी एक के बाद एक पड़ाव पार कर रहा है. आज पहली बार इंडेक्स 15,550 के लेवल के ऊपर पहुंचा है. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स में भी उछाल दर्ज की गई है, सेंसेक्स 52,000 के लेवल के करीब पहुंच गया है. आज मेटल, एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक में तेजी दर्ज हुई है.

क्लोजिंग पर सेंसेक्स में 514.56 अंकों यानी कुल 1% की उछाल दर्ज की गई और इंडेक्स 51937.44 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने आज 147.10 यानी कुल 0.95% फीसदी की बढ़त ली और इंडेक्स पहली बार 15582.80 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ है. आज के कारोबार के बाद लगभग 1717 शेयर तेज हुए हैं और 1449 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है. 187 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है.

अगर सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो आज आईटी, ऑटो और पीएसूय बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है, वहीं बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 15,500 का लेवल छू लिया था. हालांकि, ओपनिंग दोनों ही इंडेक्स में गिरावट के साथ हुई थी काफी उतार-चढ़ाव देखा गया था. सुबह 10.35 पर सेंसेक्स 263.03 अंकों यानी 0.51% की तेजी के साथ 51,685.91 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान निफ्टी 15,502.05 के लेवल पर था. इंडेक्स में 66.40 अंकों यानी 0.43% की बढ़त दर्ज की गई.

ओपनिंग में एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स 185 अंक से अधिक गिर गया. इस दौरान सेंसेक्स 189.52 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,233.36 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 43.20 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 15,392.45 पर आ गया. 

(भाषा से इनपुट के साथ)
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश