Share Market Today : निफ्टी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर पहुंचा

Sensex, Nifty today: निफ्टी लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स उछाल के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी गुरुवार को पहली बार 15,700 के आंकड़े के ऊपर पहुंचा और 15,690 के लेवल पर बंद हुआ.

सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई, कोरोना के घटते मामलों से उत्साह.

Stock Market Updates : भारतीय घरेलू बाजार में ऐतिहासिक तेजी चल रही है. एनएसई निफ्टी लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं, आज सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स उछाल के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी गुरुवार को पहली बार 15,700 के आंकड़े के ऊपर पहुंचा और 15,690 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स 383 अंक उछलकर बंद हुआ है. मार्केट की तेजी के पीछे कोरोनावायरस के गिरते मामले माने जा रहे हैं.

क्लोजिंग पर सेंसेक्स 383 अंकों की उछाल लेकर 52,232 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और निफ्टी 50 इंडेक्स 114 अंक उछलकर 15,690 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. 

सभी सेक्टरों में आज लिवाली दिखी. वहीं निफ्टी पर फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3 फीसदी की बढ़त आई है. निफ्टी मीडिया, बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक भी 0.7-1.2 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं.

अगर ओपनिंग को देखें तो निफ्टी आज एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर खुला था. ओपनिंग में निफ्टी 15,650 के लेवल के ऊपर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक उछल गया. सुबह 10.35 पर सेंसेक्स 260.61 अंक यानी 0.50% उछलकर 52,110.09 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 15,651.70 के लेवल पर था. इस दौरान इंडेक्स में 75.50 अंकों यानी 0.48% की उछाल दर्ज हुई थी.

ओपनिंग में सेंसेक्स 268.36 अंक यानी 0.52% उछलकर 52117.84 के लेवल पर खुला, वहीं निफ्टी 82.20 अंक यानी 0.53% उछलकर 15658.40 पर खुला. लगभग 1528 शेयरों में तेजी आई, 278 शेयर गिरे, 51 शेयर स्थिर रहे. एशियाई बाजार तीन महीने की ऊंचाई से थोड़े नीचे खिसकते नजर आए.

(भाषा से इनपुट के साथ)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.3% मतदान
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,000 के पार, फार्मा, बैंक में खरीदारी
3 अगले महीने जे पी मॉर्गन इंडेक्स में एंट्री के बावजूद, भारतीय बॉन्ड्स को क्यों बेच रहे हैं FIIs
4 Lok Sabha Elections 2024: बीते चुनावों में कैसी रही शेयर बाजार की चाल, क्या इस बार होगा कोई बदलाव?