Share Market Today : मेटल शेयरों के दम पर दिखी रिकवरी लेकिन फ्लैट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Sensex, Nifty today: क्लोजिंग में सेंसेक्स में मामूली गिरावट दर्ज हुई है, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ है. आज मेटल सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिखाई दी है.

फ्लैट क्लोजिंग के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी.

Share Market Updates : सोमवार को बड़ी गिरावट वाली ओपनिंग देखने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में दिन में रिकवरी दिखाई दी. हालांकि, क्लोजिंग फ्लैट हुई है. क्लोजिंग में सेंसेक्स में मामूली गिरावट दर्ज हुई है, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ है. आज मेटल सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिखाई दी है.

क्लोजिंग में सेंसेक्स 63.84 अंकों यानी कि 0.13% की गिरावट लेकर 48718.52 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 3.10 अंकों यानी 0.02% की बढ़त लेकर 14634.20 पर बंद हुआ है. आज की ट्रेडिंग खत्म होते-होते 1803 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है, वहीं 1184 शेयरों में गिरावट आई है. 162 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है.

आज मेटल सेक्टर में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. वहीं FMCG सेक्टर भी 1 फीसदी उछला है. बैंकिंग और एनर्जी सेक्टरों में बिकवाली देखी गई है.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 607.32 अंक गिरकर 48,175.04 पर, निफ्टी 152.45 अंक गिरकर 14,478.65 पर आ गया.

अगर 10.28 बजे के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स में 396 अंकों यानी कि 0.81 फीसदी की गिरावट दिख रही थी और इंडेक्स 48,386.36 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस अवधि में निफ्टी 99.95 अंकों यानी कि 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 14,531.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय