Share Market Today : कोरोना के चलते शेयर बाजार पस्त, सेंसेक्स 870 अंक गिरा, निफ्टी 14,650 के नीचे

Sensex, Nifty today: मार्केट में गिरावट के साथ ओपनिंग हुई थी, क्लोजिंग में भी बनी रही. बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की  गिरावट आई है. सेंसेक्स 49,100 के लेवल पर और निफ्टी 14,650 के लेवल पर बंद हुआ है.

शेयर बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम.

Stock Market Updates : कोरोना की दूसरी लहर ने घरेलू शेयर मार्केट को भी अपने चपेट में ले लिया है. सोमवार को देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 1 लाख नए मामले सामने आए जिसने शेयर मार्केट की चाल पस्त कर दी. मार्केट में गिरावट के साथ ओपनिंग हुई थी और दिन के ट्रेड में पूरे दिन गिरावट बनी रही. आज बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की  गिरावट आई है. सेंसेक्स 49,100 के लेवल पर और निफ्टी 14,650 के लेवल पर बंद हुआ है.

क्लोजिंग पर सेंसेक्स 870.51 अंक यानी 1.74%  की गिरावट लेकर 49,159.32 के लेवल पर आ गया. वहीं, निफ्टी 229.60 अंक यानी 1.54% गिरकर 14,637.80 पर बंद हुआ है. लगभग 1063 शेयरों में तेजी आई है और 1848 शेयर गिरे हैं. 180 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है.

आज बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों पर भारी दबाव पड़ता दिखाई दिया, हालांकि, आईटी सेक्टर लाभ में दिखा.

दोपहर 12.09 पर 1,221.43 अंकों यानी 2.44 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 48,808.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 335.10 अंकों यानी 2.25 फीसदी की अंकों की गिरावट लेकर 14,532.25 के लेवल पर पहुंच गया था.

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 410.21 अंक टूटकर 49,619.62 अंक पर खुला, वहीं, एनएसई निफ्टी 114.25 अंक के नुकसान से 14,753.10 अंक पर खुला. लगभग 688 शेयरों में तेजी आई है, वहीं 719 शेयर गिरे हैं. 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. ओपनिंग में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर लाल निशान में खुले थे.

आज ओपनिंग में ही एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था. सेंसेक्स की कंपनियो में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत के नुकसान में था. बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में थे. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग