Share Market : बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को दी तेजी, सेंसेक्स 395 अंकों की उछाल के साथ बंद

Sensex, Nifty today: सोमवार का दिन कारोबार के लिए तेजी भरा रहा. क्लोजिंग तक बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 416 अंक चढ़ गया. वहीं, निफ्टी ने आज 15,845 का इंट्रा़डे हाई टच किया.

शेयर बाजारों में तेजी भरा दिन, निफ्टी 15,800 के ऊपर.

Stock Market Updates : सोमवार का दिन कारोबार के लिए तेजी भरा रहा. क्लोजिंग तक बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 416 अंक चढ़ गया. वहीं, निफ्टी ने आज 15,845 का इंट्रा़डे हाई टच किया.

क्लोजिंग में सेंसेक्स 395 अंक यानी 0.75 फीसदी उछलकर 52,880 के स्तर पर रुका और निफ्टी 50 112 अंक उछलकर 15,834 के लेवल पर बंद हुआ. 

निफ्टी पर रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी और बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग शेयरो में 1-1 फीसदी की तेजी आई.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी उछाल के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखी गई. सुबह 10.17 बजे सेंसेक्स में 346.30 अंकों या 0.66% की तेजी आई और इंडेक्स 52,830.97 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी में 101.05 या 0.64% की तेजी आई और इंडेक्स 15,823.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211.04 अंक चढ़कर 52,695.71 पर, निफ्टी 65.10 अंक बढ़कर 15,787.30 पर पहुंचा. बीएसई मिडकैप में 0.2 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान में खुले. बजाज ऑटो, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और टीसीएस ने सबसे ज्यादा लाभ दर्ज की. डॉक्टर रेड्डीज लाल निशान में अकेला शेयर रहा. 

अगर एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. टॉपिक्स 0.43 गिर गया. कॉस्पी इंडेक्स 0.33 की बढ़त लेने में कामयाब रहा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति