Share Market : शेयर बाजारों में बनी हुई है तेजी, 14,700 के ऊपर निफ्टी का अच्छा प्रदर्शन

Sensex, Nifty today: आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई है. आज मेटल, ऑटो, आईटी, और ऑयल और गैस के शेयरों में तेजी के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं.

लगातार दूसरे दिन मार्केट में उछाल के साथ हुई क्लोजिंग.

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई है. आज मेटल, ऑटो, आईटी, और ऑयल और गैस के शेयरों में तेजी के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेशन के दौरान सेंसेक्स आज 334 अंकों की उछाल लेकर 49,011.31 के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंचा था. वहीं निफ्टी 50 भी आज 14,743.90 के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंचा था.

क्लोजिंग में संसेक्स 272 अंकों के उछाल के साथ 48,950 के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी 50, 107 अंकों के बढ़त के साथ 14,725 के लेवल पर बंद हुआ.

अगर ओपनिंग की बात करें तो आज सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 150 अंक से अधिक चढ़कर 48,850 अंक से ऊपर निकल गया. सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त से सूचकांक चढ़ा है. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती दौर में 174.54 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 48,852.09 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस दौरान 69.05 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,686.90 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज आटो सबसे ज्यादा लाभ में रहा. इसका शेयर दो प्रतिशत से भी अधिक चढ़ गया. इसके बाद बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी, टाइटन, मारुति और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया. इसके उलट एचसीएल टेक, सन फार्मा, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति