Share Market : उतार-चढ़ाव का शिकार हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट

Sensex, Nifty today: ओपनिंग में सकारात्मक रुख के साथ खुले बाजार शुरुआती कारोबार में फ्लैट ट्रेडिंग करने लगे. HDFC, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक, ITC और HCL टेक में लिवाली दिख रही थी, लेकिन इन्फोसिस, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक और एसबीआई में सेलिंग प्रेशर के चलते इंडेक्स सपाट हो गए है.

शेयर बाजार में अच्छी ओपनिंग के बाद फ्लैट ट्रेडिंग दिखी.

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को वॉलेटिलिटी के शिकार हो गए हैं. ओपनिंग में सकारात्मक रुख के साथ खुले बाजार शुरुआती कारोबार में फ्लैट ट्रेडिंग करने लगे. HDFC, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक, ITC और HCL टेक में लिवाली दिख रही थी, लेकिन इन्फोसिस, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक और एसबीआई में सेलिंग प्रेशर के चलते इंडेक्स सपाट हो गए है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक गिर गया.  ग्लोबल बाजारों में आज तेजी दिखी.

सुबह 10.12 बजे सेंसेक्स 211.29 अंकों या 0.36% की गिरावट आई थी और इंडेक्स 58,085.62 के लेवल पर चल रहा था. वहीं, 65.75 अंकों या 0.38% की गिरावट लेकर 17,312.05 पर कारोबार कर रहा था.

ओपनिंग में सेंसेक्स 111.94 अंक या 0.19% चढ़कर 58,408.85 के लेवल पर खुला था. वहीं, निफ्टी 28.90 अंक यानी 0.17% चढ़कर 17,406.70 पर खुला था. बाजार खुलने पर 1224 शेयर बढ़े थे और 510 शेयर गिर गए थे. 

एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब एक प्रतिशत टूट गया.सन फार्मा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर भी नीचे आए. टीसीएस का शेयर 0.26 प्रतिशत के नुकसान में था. वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर लाभ में कारोबार कर रहा था.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 166.96 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,296.91 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 58,515.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था. वहीं निफ्टी 54.20 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए रिकॉर्ड स्तर 17,377.80 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 17,429.55 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?