Share Market : मेटल शेयरों का दिखा दम, उतार-चढ़ाव के बीच हल्की बढ़त के साथ बंद सेंसेक्स-निफ्टी

Sensex, Nifty today: आज कारोबारी सत्र में काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज 50,000 के ऊपर खुला था, लेकिन मार्केट बंद होते-बोते इंडेक्स 49,700 के लेवल पर आ गया.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव वाले दिन के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद सेंसेक्स-निफ्टी.

आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी ओपनिंग हुई थी, लेकिन दिन के कारोबारी सत्र में काफी उतार-चढ़ाव रहा. वैसे दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए हैं. वैसे सेंसेक्स आज 50,000 के ऊपर खुला था, लेकिन मार्केट बंद होते-बोते इंडेक्स 49,700 के लेवल पर आ गया. वहीं निफ्टी 14,850 के ऊपर बंद हुआ है. आज मेटल शेयरों का जोर दिखा.

क्लोजिंग पर बीएसई सेंसेक्स 84.45 अंक की बढ़त के साथ 49,746.21 और एनएसई निफ्टी 54.75 अंक मजबूत होकर 14,873.80 अंक पर बंद हुआ. बाजार बंद होने तक कुल 1846 शेयरों में तेजी आई थी, 1022 शेयर गिरे थे. मेटल इंडेक्स में आज 4 फीसदी की बढ़त हुई है, वहीं इंफ्रा और आईटी इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है.

अगर ओपनिंग की बात करें तो गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 343.32 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 50,005.08 पर कारोबार कर रहा था, और जबकि एनएसई निफ्टी 102.90 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 14,921.95 पर था.

सुबह पौने 11 तक सेंसेक्स-निफ्टी में और भी तेजी आई. 10.52 मिनट पर सेंसेक्स 399.23 अंकों यानी 0.80 फीसदी की बढ़त लेकर 50,060.99 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी 14,950.55 के लेवल पर था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचडीएफसी में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह