Share Market Today : बैंकिंग, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में रिकॉर्डतोड़ मुनाफावसूली, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

Sensex, Nifty today: आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. मेटल, फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में रिकॉर्डतोड़ मुनाफावसूली देखी गई. वहीं, आईटी और पावर कंपनियों के शेयरों में बाइंग का रुख रहा. वैसे, आज के सेशन में भी निफ्टी रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. दिन में निफ्टी ने 15,778.80 का लेवल टच किया.

शेयर बाजार में आज बना रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद.

Stock Market Updates : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. मेटल, फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में रिकॉर्डतोड़ मुनाफावसूली देखी गई. वहीं, आईटी और पावर कंपनियों के शेयरों में बाइंग का रुख रहा. वैसे, आज के सेशन में भी निफ्टी रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. दिन में निफ्टी ने 15,778.80 का लेवल टच किया, लेकिन इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और गिर गया. वहीं आज सेंसेक्स भी अपने दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 297 अंक नीचे गिरा.

सेंसेक्स अंत में 53 अंक यानी 0.1 प्रतिशत गिरकर 52,276 पर रुका और निफ्टी 12 अंकों की मामूली गिरावट लेकर 15,740 के लेवल पर ठहरा.

निफ्टी के पांच सेक्टर ऊंचाई पर बंद हुए. वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी पर फाइनेंशियल, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. आईटी, पावर, ऑटो, रियल्टी और FMCG शेयरों में बाइंग इंट्रस्ट दिखा.  मिड और स्मॉलकैप में भारी तेजी दिखी और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.5 per ऊपर चढ़ गया.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट नोट पर खुले. सेक्टरों में गिरावट देखी गई. आज ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले थे, जिसके बाद बाजार में कुछ खास तेजी नहीं देखी जा रही थी. सुबह 10.24 पर सेंसेक्स में 78.73 अंकों यानी 0.15% की गिरावट दर्ज हुई. इंडेक्स 52,249.78 के लेवल पर था. इस दौरान निफ्टी 15,714.10 के स्तर पर बना हुआ था और इंडेक्स में 37.55 अंकों यानी 0.24% की गिरावट दर्ज हुई थी.

ओपनिंग में 9.16 पर सेंसेक्स 16.04 अंकों यानी 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 52344.55 के लेवल पर खुला और निफ्टी 2.50 अंकों 0.02% चढ़कर 15754.20 के लेवल पर खुला. ओपनिंग के बाद 1460 शेयर बढ़ गए और 328 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में खुले. S&P BSE यूटिलिटी इंडेक्स ने 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की. IT, पावर और FMCG इंडेक्स भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. उधर मेटल, एनर्जी और बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट थी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त आई.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
4 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल