Share Market : फार्मा, मेटल शेयरों में दिखी रैली, बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

Sensex, Nifty today: बुधवार को लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी को सपोर्ट मिला है और इंडेक्स 15,150 के लेवल के ऊपर बना हुआ है.

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार.

Stock Market Updates : टेक, फार्मा और मेटल शेयरों में तेजी के चलते बुधवार को लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी को सपोर्ट मिला है और इंडेक्स 15,150 के लेवल के ऊपर बना हुआ है. आज बाजार ओपनिंग में भी उछाल के साथ खुले थे. आज एनर्जी सेक्टर में थोड़ी बिकवाली देखी गई है. 

क्लोजिंग पर सेंसेक्स 254.03 अंकों यानी 0.50% की बढ़त के साथ 51,279.51 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 76.40 अंकों यानी 0.51% फीसदी की बढ़त लेकर 15,174.80 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार बंद होते-होते लगभग 1609 शेयरों में तेजी आई है.

निफ्टी पर JSW स्टील, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी आई है, वहीं, ONGC, IOC और GAIL के शेयरों में गिरावट आई है. 

बता दें कि ओपनिंग में मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों का उछाल आया. इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 51,000 के लेवल पर चढ़ गया. वहीं, निफ्टी 15,200 के लेवल के ऊपर दिखा.

अगर सुबह 10.55 बजे के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स 226.29 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त लेकर 51,251.77 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 66.45 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त लेकर 15,164.85 अंक के स्तर पर था.

(भाषा के इनपुट के साथ)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें